Maharajganj

कुर्सी के लिए भिड़ गए विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री ने एक दूसरे को माला पहनवाकर शांत कराया मामला


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के आठ साल पूरा होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर आयोजित रिपोर्ट टू नेशन  कार्यक्रम में उस समय स्थिति असहज हो गई जब केंद्रीय मंत्री के बगल में कुर्सी पर बैठने को लेकर सिसवा विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष आपस में भिड़ गए। इससे माहौल कुछ पल के लिए तनावपूर्ण हो गया।  यह देख केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व जिले के सांसद पंकज चौधरी ने डैमेज कंट्रोल के लिए हाथ बढ़ाया। केंद्रीय मंत्री के कहने पर सिसवा विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष ने एक दूसरे को माला पहनाया। उसके बाद स्थिति सामान्य हुई।
भाजपा के जिला कार्यालय में गुरुवार को रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम में अतिथियों के बैठने के लिए कुर्सी लगी थी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी समेत अन्य विधायक भी मंचासीन थे। प्रेसवार्ता की तैयारी चल रही थी। जिस कुर्सी पर सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल बैठे थे उस कुर्सी को भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास अपना बता कर सिसवा विधायक को कुर्सी छोड़ने के लिए कहने लगे। विधायक इसके लिए राजी नही थे। हाथ मे भगवा तौलिया लिए जिलाध्यक्ष विधायक से कहते रह गए कि कुर्सी मेरी है। छोड़ दीजिए लेकिन विधायक ने कहा कि नहीं आप कहीं और बैठ जाइए। यहां मैं बैठ गया हूं। हाथ मे भगवा तौलिया लिए बीजेपी जिलाध्यक्ष इस इंतजार में थे कि विधायक जी कुर्सी छोड़ें तो तौलिया लगाकर वह बैठें। लेकिन विधायक  टस से मस नहीं हुए। बाद में केंद्रीय मंत्री के दखल के बाद विधायक व जिलाध्यक्ष ने एक दूसरे को माला पहनाया। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास ने बताया कि यह हमारा निजी मामला है। हम आपस में समझ लेंगे। हमने विधायक को चुनाव लड़ाया है। भाजपा ने उनको विधायक बनाया है। एक घर के अंदर दस कुर्सी है। किसी भी सीट पर कोई बैठ सकता है  इसमें बुरा मानने जैसी कोई बात नहीं है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील